मुंबई : वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने यह घोषणा की है कि उसे उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) से एक प्रतिष्ठित ऑर्डर मिला है। इसके तहत यूपीएसअरटीसी को टाटा एलपीओ 1618 डीजल बस चेसिस की 1000 यूनिट्स की आपूर्ति की जाएगी। टाटा मोटर्स को यह ऑर्डर सरकारी निविदा प्रक्रिया के माध्यम से हुई एक प्रतिस्पर्द्धी ई-बिडिंग प्रोसेस के बाद मिला है। बस चेसिस की आपूर्ति पारस्परिक सहमति वाली शर्तों के अनुसार चरणबद्ध तरीके से होगी।
कंपनी को पिछले साल इसी तरह का एक बड़ा ऑर्डर मिला था, जिसमें 1350 बस चेसिस की आपूर्ति होनी थी। कंपनी ने उस ऑर्डर को सफलतापूर्वक पूरा किया और यह चेसिस अभी यूपीएसआरटीसी द्वारा चलाये जा रहे हैं। शहर के भीतर और लंबी दूरी की सुरक्षित यात्रा के लिये डिजाइन किया गया टाटा एलपीओ 1618 डीजल बस चेसिस बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। इसमें यात्रियों को भी पूरा आराम मिलता है और इसके स्वामित्व का कुल खर्च (टीसीओ) बेहद कम है।
ऑर्डर मिलने पर टाटा मोटर्स में कमर्शियल पैसेंजर व्हीकल बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट और हेड श्री आनंद एस. ने कहा, ‘’हम सार्वजनिक परिवहन का विस्तार करने और उसमें सुधार लाने के लिये यूपीएसआरटीसी की कोशिशों में उनके पार्टनर बने रहकर बहुत खुश हैं। टाटा एलपीओ 1618 बस चेसिस को ज्यादा अपटाइम और रख-रखाव तथा परिचालन के कम खर्च समेत मजबूत एवं भरोसेमंद यातायात के लिये बनाया गया है। हमें यूपीएसआरटीसी के मार्गदर्शन के अनुसार आपूर्ति शुरू करने की उम्मीद है।’’
टाटा मोटर्स भारत के विभिन्न शहरों तथा राज्यों में आधुनिक बसें एवं सार्वजनिक परिवहन के समाधान प्रदान करने में आगे रही है। ऐसी हजारों बसें देश की सड़कों पर सफलतापूर्वक चल रही हैं और शहरी तथा ग्रामीण इलाकों को जोड़ रही हैं। इन बसों से लाखों नागरिकों के लिये रोजाना की यात्रा बेहद आरामदायक बन गई है।