पॅरिस में सम्पन्न हुए 13 वे कल्चरल ऑलिंपियाड ऑफ परफॉरमिंग आर्ट्स में पुणे के नंदिनी कुलकर्णी इनको सुवर्णपदक
पुणे : पॅरिस में हालही में सम्पन्न हुए 13 वे कल्चरल ऑलिंपियाड ऑफ परफॉरमिंग आर्ट्स में पुणे की कथक नृत्यांगना नंदिनी कुलकर्णी इनको सुवर्णपदक मिला है. यूनेस्को के तत्वावधान में अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ द्वारा आयोजित किए कार्यक्रम में पंडित बिरजू महाराज के वरिष्ठ शिष्य श्रीमती शर्मिला शर्मा और पंडित हरिप्रसाद चौरासिया के वरिष्ठ शिष्य व सहाय्यक हेनरी टुरनिअर यह परीक्षक के रूप में उपस्थित थे.
नंदिनी कुलकर्णी ने अपने सादरीकरण में शिव चतुरंग और होरी पेश की. नंदिनी कुलकर्णी यह पंडिता मनीषा साठे और मधुरा आफले इनके मार्गदर्शन में मनीषा नृत्यालय में कथक सीख रही हैं. फिलहाल, वह ललित कला केंद्र पुणे में इंटिग्रेटेड एम.ए.इन डान्स की पढ़ाई कर रही हैं.