पुणे : इंडसर्च इन्स्टिट्यूट ऑफ मॅनेजमेंट स्टडीज अॅन्ड रिसर्च द्वारा हालही में अथांग २०२४ यह आंतरमहाविद्यालयीन प्रतियोगिता संपन्न हुई. इंडसर्च लॉ कॉलेज रोड के कॅम्पस में इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के लिए प्रमुख अतिथि के तौरपर प्रतिसाद प्रॉडक्शन्स के पार्टनर अनिश जोग इनके साथ इंडसर्च के सरसंचालक डॉ.अशोक जोशी, संचालिका डॉ.अपर्णा टेंबुलकर, युजी प्रोग्रॅम की डीन व इंटरनॅशनल रिलेशन्स प्रमुख डॉ.सुनिता जोशी और युजी समन्वयक निलया मूर्ती आदी मान्यवर उपस्थित थे. अथांग २०२४ में पुणे के २० महाविद्यालय के छात्रों ने सहभाग लिया था. इसमें बिझनेस प्लॅन,बिझनेस क्विझ,बॉलिवूड क्विझ,मेक अ प्रॉफिट, मॅड ऍड्स, चेस और ट्रेझर हंट इत्यादी प्रतियोगिताए ली गई. इस कार्यक्रम का आयोजन इंडसर्च के पदवीपूर्व छात्रों ने किया था.
बिझनेस क्विझ प्रतियोगिता में श्रावण सोनी,अथर्व कोठारी (एमएमएससीएलसी), बिझनेस प्लॅन में वैष्णवी नाईकडे,जानवी नाईकडे,गायत्री सोनसरे व मनाली पणशीकर (एचएनआयएमआर), ट्रेझर हंट में तहसीम रझा,कृष्ण कुमार व राहुल कुमार (लेक्सिकॉन माईल ), बॉलीवूड क्विझ में अथर्व फडणीस,हृषीकेश कुलकर्णी,शुभम हेडावू,श्रेयस बोंजाळ (इंडसर्च बावधन), मेक अ प्रॉफिट प्रतियोगिता में वागेश बाहेती,श्रावण सोनी,अथर्व लोथारी, अर्णव गद्रे (एमएमएससीएलसी),मॅड ऍड्स में वागेश बाहेती, प्रणव गायकवाड,सुहानी गुप्ता,प्रिती भोकरे (एमएमएससीएलसी) और चेस में पिनाक जोशी (एच.व्ही देसाई) विजेता रहे.
अथांग २०२४ आंतरमहाविद्यालयीन प्रतियोगिता को छात्रों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला.