पुणे   : जनसेवा सहकारी बँक लि.,हडपसर, पुणे के वर्धापन दिन समारोह के अवसर पर प्रदान किया जानेवाला ‘ जनसेवा पुरस्कार इस वर्ष पुणे में वंचित समुदाय के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के लिए काम करनेवाली ” निरामय, सिंहगड रोड , पुणे” को दिया जाएगा. यह समारोह गुरुवार दि.24.10.2024 को शाम 5.00 बजे महात्मा ज्योतीराव फुले सांस्कृतिक भवन, वानवडी यहापर होनेवाला है.रोख रकम रु. 1,01,000/- सन्मान चिन्ह, मानपत्र, श्रीफल, शाल यह पुरस्कार का स्वरूप है. सदर कार्यक्रम के लिए पुणे शहर के लोकप्रतिनिधी व अनेक मान्यवर उपस्थित रहनेवाले है. बैंक ने 24 अक्टूबर, 1998 से ‘जनसेवा पुरस्कार’ देना प्रारम्भ किया,यह जानकारी पत्रकार परिषद में  जनसेवा सहकारी बँक लि.,के संचालक विनायक गायकवाड, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिरीष पोळेकर, अध्यक्ष राजेंद्र हिरेमठ, संचालक राजेंद्र वालेकर और संचालक राजन वडके इन्होने दि.