जीवनशैली ही स्वास्थ्य की कुंजी है – डॉ. हिरेमठ और डॉ. पाटणक स्वास्थ्य और तंदरुस्ती के लिए प्रयत्नशील “निरामय, सिंहगड रोड, पुणे” को इस साल का “जनसेवा पुरस्कार 2024 प्रदान
पुणे : एक अच्छी जीवनशैली स्वास्थ्य के आदर्श मानकों को बनाए रखने में मदद कर सकती है,यही अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी है,यह राय प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश हिरेमठ और प्रख्यात मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.सुरेश पाटणकर इन्होने व्यक्त किया. जनसेवा सहकारी बँक लि.,हडपसर, पुणे के वर्धापनदिन समारोह के अवसर पर प्रदान किया जानेवाला जनसेवा पुरस्कार’ इस वर्ष पुणे के वंचित समाज के स्वास्थ्य और तंदरुस्ती के लिए प्रयत्नशील “निरामय, सिंहगड रोड, पुणे” इस संस्था को प्रदान किया गया. महात्मा ज्योतीराव फुले सांस्कृतिक भवन वानवडी में आयोजित इस समारोह में प्रमुख अतिथि के तौरपर प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश हिरेमठ,कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रसिद्ध मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.सुरेश पाटणकर इनके साथ विधीज्ञ व निरामय संस्था के अध्यक्ष एस. के जैन, जनसेवा सहकारी बँक लि.के संचालक विनायक गायकवाड, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिरीष पोळेकर, अध्यक्ष राजेंद्र हिरेमठ, संचालक राजेंद्र वालेकर और राजन वडके आदी मान्यवर उपस्थित थे. पुरस्कार का स्वरूप रोख रकम रु. 1,01,000/- सन्मान चिन्ह, मानपत्र, श्रीफळ, शाल यह है.इस दौरान बँक के नए मोबाईल ऍप का अनावरण मान्यवर व्यक्तियों द्वारा किया गया. निरामय संस्था को इस मोबाइल ऍप के माध्यम से पुरस्कार स्वरूप राशि प्रदान की गई.
सुहास शंगावकर इन्होने स्वागत गीत पेश किया.अभिजित केळकर इन्होने मानपत्र का वाचन किया. स्नेहल दामले इन्होने सूत्रसंचालन किया और रवि तुपे ने आभार व्यक्त किया. बँक ने 24 अक्टूबर 1998 से ‘जनसेवा पुरस्कार’ देना शुरू किया है और बँक ने लगातार समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थांओं को समर्थन देने का प्रयास किया है.