संचेती हॉस्पिटल में मनाया गया विश्व ध्यान दिवस
पुणे : संचेती हॉस्पिटल में शनिवार को पहले विश्व ध्यान धारणा दिन के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर ध्यानधारणा शास्त्र और तकनीक इसपर मार्गदर्शन और प्रात्यक्षिक प्रस्तुत किया गया. इस दौरान आंतरराष्ट्रीय वक्ता व राजयोग संस्था की वरिष्ठ शिक्षिका ब्रह्मकुमारी सरिता दीदी (सरिता राठी) इन्होने मार्गदर्शन किया .इस दौरान संचेती हॉस्पिटल की डिजिटल प्रमुख रूपल संचेती,संचेती इन्स्टिट्युट फॉर ऑर्थोपेडिक्स ॲन्ड रिहॅबिलिटेशन के प्रमुख डॉ.लवनिश त्यागी,वरिष्ठ भूलतज्ञ डॉ.पी.एस.गर्चा आदी मान्यवर उपस्थित थे.